ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा ईटीवी भारत, लोग घर छोड़ने को मजबूर - flood affected area

जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ रहा है, यहां रहने वालों की धड़कने भी तेज हो रही हैं. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं घरों से सामान निकालकर किनारों पर ले जा रहे हैं.

बाढ़ , etv bharat
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 9:23 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: गुरुवार को भी यमुना नदी उफान पर है. हालांकि धीरे-धीरे अब नदी में पानी कम हो रहा है, लेकिन फिर भी यमुना का पानी तेजी से नदी से लगते इलाकों में घुस रहा है. अगर बात करें फरीदाबाद की तो यमुना से लगते इलाकों में पानी घुस चुका है. बसंतपुर इलाके सहित तिरखा कॉलोनी में पानी लागातार भरा हुआ है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा ईटीवी भारत

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा ईटीवी भारत
बाढ़ से परेशान लोग अपने जरूरत के सामान को लेकर घर छोड़ने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम तिरखा कॉलोनी पहुंची और वहां के हालात का जायजा लिया. ईटीवी भारत की टीम ने देखा कि लोग बाढ़ से परेशान और डरे हुए हैं. जहां प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के लिए सुविधाएं देने के लाख दावे कर रहा है. वहीं जमीन पर सभी बाढ़ पीड़ितों को नाममात्र सुविधाएं दी जा रही हैं. इन लोगों को ना तो वक्त पर खाना मिल रहा है ना ही किसी दूसरी तरह की सुविधा दी जा रही है.

दिल्ली के राहत शिविरों में खाना खा रहे हैं बाढ़ पीड़ित
बता दें कि फरीदाबाद का ये इलाका दिल्ली बॉर्डर के पास है. लोगों ने बताया कि दिल्ली के राहत शिविरों में हालात अच्छे हैं और वो कई बार वहीं पर खाना खाकर आ रहे हैं, क्योंकि हरियाणा के राहत शिविरों में उन्हें खाना तो छोड़िए पीने को पानी भी नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details