नई दिल्ली/पलवल:मंगलवार को पलवल के सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों ने प्रदेश और केंद्र सरकार की कर्मचारी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर किया गया. सैकड़ों कर्मचारी लघु सचिवालय के सामने इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान उदयवीर सौरात कहा कि आज प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ कर्मचारियों, व्यापारियों, किसानों और मजदूरों में भारी रोष है. इसी को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सरकार के खिलाफ हर जिला स्तर पर ये प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि सरकार की आंखें खुल सकें.
'सरकार पूजीपतियों के मुनाफे के लिए काम कर रही है'