नई दिल्ली/फरीदाबाद:आजकल शहरों में बड़ी-बड़ी सोसायटियों का होना आम बात हो चुका है. गेटेड सोसायटियों में रहना लोगों के लिए जहां एक ओर स्टेटट सिंबल बन चुका है तो वहीं ये बड़ी-बड़ी सोसायटियां लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं. जैसे इन रेजिडेंसी सोसायटियों के मुख्य रास्तों पर बड़े-बड़े गेट लगे होते हैं. जहां चौबिसों घंटे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं. जिस वजह से यहां अपराध दूसरी जगहों से कम देखने को मिलता है.
रेजिडेंसी सोसायटियों के प्रवेश पर लगे लोहे के गेट लोगों की परेशानी को सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से हल कर रहे हैं. सेक्टर या सोसायटी के प्रवेश द्वार पर लोहे के गेट और गार्ड होने की वजह से कोई भी असामाजिक तत्व सोसायटी के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता और आने जाने वाले वाहनों पर भी इससे कंट्रोल रखा जा सकता है, जिसका परिणाम ये होता है कि कोई भी तेज स्पीड का वाहन सोसायटी के अंदर नहीं घुस सकता.
सोसायटी में कम होती हैं वारदातें
शहर में कई ऐसी वारदातें होती हैं, जिनमें रास्ते में खेलते छोटे बच्चों का अपहरण कर लिया गया जाता है, या फिर बच्चों पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आना. सोसायटी में हाहर वक्त सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं, जिस वजह से ऐसी वारदातें वहां होना थोड़ा मुश्किल होता है.