दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल के गन्नीकी गांव में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या - गिन्नीकी गांव पलवल पूर्व सरपंच हत्या

पलवल के गन्नीकी गांव में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर गोलियों से हमला कर दिया. हमले में पूर्व सरपंच की गोली लगने से मौत हो गई.

Quarrel in two groups
दो गुटाें में झगड़ा

By

Published : Mar 18, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: गन्नीकी गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. जिसमें पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि मृतक के पुत्र और पुत्रवधू पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. घायलों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हाई सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया.

पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

चांदहट थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर दो माहिलाओं सहित छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि गांव गन्नीकी निवासी ललित ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके 50 वर्षीय पिता केहर सिंह पूर्व सरपंच थे.

17 मार्च की शाम सात बजे के करीब घर के बाहर शोर-शराबा हो रहा था. बाहर आकर देखा तो गांव निवासी राजकुमार, तेज सिंह, जवाहर, विकास, त्रिवेणी व ज्योति अपने हाथों में कुल्हाड़ी, फरसा व देसी कट्टा से लैस होकर पीडि़त के पिता केहर सिंह व भाई साहिल के साथ झगड़ा कर रहे थे. उसी दौरान उक्त लोगों ने गोलियां चला दी. एक गोली पीडि़त के पिता केहर सिंह की छाती में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-डीडीए बोर्ड बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, जानिए क्या पड़ेगा दिल्ली पर असर

एक गोली पीड़ित की तरफ चलाई, लेकिन वो बाल-बाल बच गया. हमलावरों ने पीड़ित के 23 वर्षीय भाई साहिल और 18 वर्षीय भाभी पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों की मदद से पीड़ित ने अपने पिता और भाई-भाभी को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया. जहां चिकित्सकों ने पीड़ित के पिता केहर सिंह को मृत घोषित कर दिया और भाई साहिल व भाभी मनीषा की गंभीर हालात देखते हुए हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details