दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बल्लभगढ़ में BJP पार्षद पर अंधाधुंध फायरिंग, अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज - BJP पार्षद पर अंधाधुंध फायरिंग

बीजेपी पार्षद कपिल डागर के मुताबिक वो बीती रात वो एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने आकर उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली चलते ही डागर वहां से बचाव करते हुए अपने घर की ओर भागे.

बल्लभगढ़ में BJP पार्षद पर अंधाधुंध फायरिंग
firing on ballabgarh bjp councilor kapil dagar

By

Published : Jan 12, 2020, 11:27 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादःपारिवारिक कार्यक्रम से घर लौट रहे बल्लभगढ़ के बीजेपी पार्षद कपिल डागर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना देर रात सेक्टर-3 पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर दूरी पर बताई जा रही है. पुलिस इस बात को लेकर आशंकित है कि ये घटना सेक्टर-3 में हुई है या नहीं, हालांकि पार्षद की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गोलीबारी करने का मामला दर्ज कर लिया है.

बल्लभगढ़ में BJP पार्षद पर अंधाधुंध फायरिंग

पारिवारिक कार्यक्रम से लौटते वक्त हमला- पार्षद
कपिल डागर के मुताबिक वो बीती रात जसोटन के एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. सेक्टर 3 में पुलिस चौकी और अंबेडकर भवन के पास जब डागर सिगरेट पीते हुए गाड़ी धीरे-धीरे चलाने लगे, तभी कुछ बदमाशों ने आकर उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली चलते ही डागर वहां से बचाव करते हुए अपने घर की ओर भागे और उन्होंने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी.

जैसे-तैसे भागकर बचाई जान- पार्षद
पार्षद की मानें तो उन्हें नहीं पता कि उनकी गाड़ी पर और उनके ऊपर फायरिंग किसने की है, लेकिन इस फायरिंग में उनका बचाव जरूर हो गया. उन्होंने बताया कि उन्होंने जैसे-तैसे वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है, लेकिन अगर इस दौरान थोड़ी सी भी देर हो जाती तो शायद उनका बचना मुश्किल होता. पार्षद ने बताया कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है और पुलिस ने भी घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इस कदर बुलंद हुए बदमाशों के हौसले!
वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रही है. जाहिर है कि बल्लभगढ़ शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि सरेआम ये लोग गोली बारी करने से भी नहीं डरते. ऐसे में जनता की सुरक्षा तो खतरे में है ही, लेकिन इसी के साथ प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल, पुलिस ने जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की बात जरूर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details