नई दिल्ली/पलवल:जिले की कृष्णा कॉलोनी में अचानक गोलियां चलने से हड़कंप मच गया. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चार से पांच राउंड फायरिंग हुई. इस बीच गोली लगने से दो महिला और एक पुरुष घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पलवल: जमीनी विवाद में चली गोलियां, 2 महिला सहित 3 घायल - जमीन विवाद में गोलियां चली पलवल
पलवल की कृष्णा कॉलोनी में बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग हो हुई. इस दौरान एक परिवार की दो महिलाओं सहित तीन लोगों घायल हो गए.
दरअसल, दो पक्षों में ये विवाद जमीन को लेकर हुआ था. कृष्णा कॉलोनी निवासी अरुण ने बताया कि कॉलोनी में उसका स्कूल है. स्कूल के पास ही उसने थोड़ी सी जमीन खरीदी है, जिसके चारों तरफ चार दीवारी भी उसने कराई है. उसने आरोप लगाया कि पड़ोस के रहने वाले महकन और उसके परिवार के सदस्यों ने रात के समय चार दीवारी कर रास्ता बंद कर दिया. उसने जब इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष की ओर से हमला कर दिया गया.
अरुण ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले उसके परिवार पर पत्थर फेंके. इसके बाद देखते ही देखते चार से पांच राउंड फायरिंग की. जिसमें उसके परिवार की दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हुआ है. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है.