नई दिल्ली/फरीदाबाद: सोमवार को ग्रेटर फरीदाबाद के काबरा गांव स्थित प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. प्लास्टिक के दाने में लगी होने की वजह से आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया.
फरीदाबाद की प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
दमकल विभाग के सीनियर अधिकारी रामदत्त भारद्वाज का कहना है कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया. करीब 15 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है.
प्लास्टिक की आग अभी भी चिंगारियां के रूप में मौजूद है. जिस पर लगातार पानी डाला जा रहा है. आग किन कारणों से लगी अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इस आग में पूरी फैक्ट्री जलकर स्वाह हो गई. गनीमत रही कि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा हो नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.