दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

टिकट के लिए BSP में चले लाठी-डंडे, सभा किये बिना ही वापस हो गए सतीश मिश्रा - बीएसपी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन

बल्लभगढ़ में बीएसपी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में टिकट की आपाधापी को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले.

सभा किये बिना ही वापस हो गए सतीश मिश्रा, etv bharat

By

Published : Sep 24, 2019, 3:24 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन शुरू ही हुआ था कि बहुजन समाज पार्टी के पृथला विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन के बीच पहुंच गए और बहुजन समाज पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पृथला विधानसभा से किसी बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया गया है.

सभा किये बिना ही वापस हो गए सतीश मिश्रा

आपस में भिड़े बीएसपी के कार्यकर्ता
यहां विरोध करने आए कार्यकर्ताओं पर सम्मेलन में बैठे कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल दिया. इस दौरान दोनों कार्यकर्ताओं में जमकर लाठी-डंडे चले. जिस धर्मशाला में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा था, वहां से सबको बाहर निकाल दिया. विवाद यहां नहीं थमा और फिर से पृथला विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने फिर से हमला बोल दिया.

BSP के झंडे के डंडे से लट्ठमार
कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. इसी बीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा वहां से पिछले दरवाजे से निकल गए. मौके की नजाकत को समझते हुए वहां खड़े बाकी के कार्यकर्ता भी वहां से भाग खड़े हुए. कार्यकर्ताओं ने झंडे की लाठी निकालकर एक-दूसरे की जमकर पिटाई की.

पार्टी ने उतारा बाहरी उम्मीदवार
लोगों का आरोप है कि पार्टी ने बाहरी व्यक्ति को पृथला से टिकट दिया है. जबकि इस क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता लंबे समय से पार्टी के लिए दिन-रात एक कर पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं. इस टिकट पर पृथला क्षेत्र से ही किसी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाना चाहिए. लोगों का मानना कि पार्टी ने गुरुग्राम से चलकर आए पंडित सुरेंद्र वशिष्ठ को उम्मीवार बना दिया है. जिसे पृथला की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details