ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चाय छानने की छलनी नहीं धोई तो दो अध्यापकों ने एक अध्यापक की कर दी पिटाई - palwal news

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले स्कूल में दो टीचर्स ने मिलकर एक टीचर की लात-घूंसों से पिटाई की थी. जैसे ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने स्कूल पर ताला जड़ दिया. आरोप है कि टीचर स्कूल में खाली रहते हैं और बच्चे कंचे खेलते हैं.

fight between teachers in Palwal government school
दो अध्यापकों ने एक अध्यापक की कर दी पिटाई
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 10:06 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: सोमवार को हथीन के शांपन की गांव में ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया और शिक्षा विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में टीचर्स पार्टी करते हैं. जिसको लेकर कई बार टीचर्स में झगड़ा हो चुका है. इस झगड़े की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

दो अध्यापकों ने एक अध्यापक की कर दी पिटाई

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले स्कूल में दो टीचर्स ने मिलकर एक टीचर की लात-घूंसों से पिटाई की थी. जैसे ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने स्कूल पर ताला जड़ दिया. आरोप है कि टीचर स्कूल में खाली रहते हैं और बच्चे कंचे खेलते हैं. टीचर्स के इस रवैये से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है.

ग्रामीणों का आरोप है कि यहां टीचर्स सारे दिन खाली बैठे रहते हैं. बच्चों के सामने सिगरेट पीते रहते हैं और बच्चे स्कूल में कंचे खेलते है. टीचर्स का शिक्षा की तरफ तो कोई ध्यान नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक पहले की टीचर्स की तरफ से इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने लिखित में शिक्षा अधिकारियों से की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही हथीन के बीईओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कई घंटों तक समझाया और आरोपी टीचरों के खिलाफ ठोस कारवाई का आश्वान दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला. फिलहाल तो मामला शांत हो गया है. लेकिन ये सोचने वाली बात है. अगर अध्यापक इस तरह से बचकाना हरकत करेंगे तो बच्चे क्या सीखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details