दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: महिला स्वास्थ्य कर्मी अवैध रूप से गर्भपात की दवाई देती रंगे हाथ पकड़ी गई - Ballabhgarh abortion medicine

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को गर्भपात की दवाई देते हुए रंगे हाथ पकड़ा. टीम ने महिला स्वास्थ्य कर्मा को पुलिस के हवाले कर दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

female health worker caught red handed illegally giving abortion medicine in faridabad
फरीदाबाद: महिला स्वास्थ्य कर्मी अवैध रूप से गर्भपात की दवाई देती रंगे हाथ पकड़ी गई

By

Published : Dec 29, 2020, 2:27 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर-3 के प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा गर्भपात की दवाई देते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. डिप्टी सिविल सर्जन और एसएमओ की टीम ने इस महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा दी गई गर्भपात की दवाई और एक हजार रुपये भी मौके से बरामद करते हुए उसकी वीडियो भी बनाई है.

महिला स्वास्थ्य कर्मी अवैध रूप से गर्भपात की दवाई देती रंगे हाथ पकड़ी गई, देखें वीडियो

टीम में शामिल डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हरीश आर्य और एसएमओ डॉ. राजेंद्र ने बताया कि फरीदाबाद के सीएमओ को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी की बल्लभगढ़ स्थित अस्पताल में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से गर्भपात की दवाइयां दी जा रही हैं.

जिसके बाद डॉक्टरों की छापामार टीम गठित की गई और एक नकली महिला को मरीज बनाकर भेजा गया. जिसे इस महिला स्वास्थ्य कर्मचारी सुनीता ने क्षेत्र के एक होटल के पास 3:30 बजे बुलाया और उसे गर्भपात की दवाइयां देते हुए हजार रुपए ले लिए.

जैसे ही उसने रुपये लिए डॉक्टरों की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ते हुए दी गई दवाइयां और रुपये बरामद कर लिए. डॉक्टरों ने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और अगली कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details