दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: अवैध रूप से गर्भपात करने वाली फर्जी महिला डॉक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार - अवैध गर्भपात फरीदाबाद पुलिस रेड

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. मौके से दवाइयां और गर्भपात करने के औजार भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी महिला को पैसों के साथ गिरफ्तार किया.

doctor arrested accused illegal abortion
फरीदाबाद: अवैध रूप से गर्भपात करने वाली फर्जी महिला डॉक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2021, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में गर्भपात करने वाली फर्जी महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई ओल्ड थाना पुलिस ने की और विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. साथ ही उसके क्लीनिक को सील भी कर दिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई रेड

स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बसेलवा कॉलोनी के गली नंबर 10 में ज्ञानदीप क्लीनिक है. यहां अवैध तरीके से गर्भपात किया जाता है. शिकायत पर CMO डॉ. रणदीप सिंह पुनिया ने PND के नोडल अधिकारी डॉ. हरीश आर्या के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में स्वास्थ्य केंद्र खेड़ीकलां के अधिकारी डॉ. हरजिंदर सिंह, फतेहपुर बिल्लौच की डॉ. रिंकू डागर, संजय गुप्ता और पंकज राजपूत को शामिल किया गया.

ऐसे पकड़ी गई आरोपी डॉक्टर

योजना के मुताबिक एक महिला को फर्जी गर्भवती बनाकर ज्ञानदीप क्लीनिक में भेजा गया. क्लीनिक में कार्यरत फर्जी महिला डॉक्टर मीना ने गर्भपात करने के लिए 13 हजार रुपए की मांग की. टीम ने फर्जी महिला गर्भवती को पैसे देकर भेजा. सभी नोटों के नंबर नोट कर लिए गए थे. गर्भवती फर्जी महिला, फर्जी डॉक्टर मीना के पास पहुंची और उसे 13 हजार रुपये देकर गर्भपात करने को कहा.

ये भी पढ़ें:नोएडा: गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 घायल

रंगे हाथ पकड़ी गई महिला डॉक्टर

जैसे ही फर्जी महिला डॉक्टर मीना गर्भपात करने को तैयार हुई, इशारा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर फर्जी महिला डॉक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस की मौजूदगी में उसके क्लीनिक को भी सील कर दिया गया. डॉ. हरीश आर्या के मुताबिक, मीना 12वीं कक्षा पास है. उसके पास डॉक्टरी की कोई डिग्री नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details