नई दिल्ली/फरीदाबाद: 3 दिसंबर को पलवल से शुरू हुई किसान संगठनों की यात्रा अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है. किसानों का ये जत्था आज फरीदाबाद-दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर पर पहुंच सकता है. जहां पुलिस ने इन किसानों को रोकने के कड़े इंतजाम किए हैं.
बता दें कि किसानों की ये यात्रा 3 दिसंबर को पलवल से शुरू हुई थी और अब इस यात्रा में किसानों के अलावा कई मजदूर यूनियन और सामाजिक संगठन भी शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा इनमें मध्यप्रदेश के किसान भी शामिल हैं. फरीदाबाद में दो दिन ठहरने के बाद इन किसानों की कोशिश रहेगी कि वो बदरपुर बॉर्डर पर पहुंचकर उसे सील करें.