दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

18 फरवरी को किसानों का रेल रोको कार्यक्रम, आज बैठक कर तैयार करेंगे रूपरेखा - किसान रेल रोको आंदोलन

किसानों ने 18 फरवरी को रेल रोकने एलान किया है. पलवल में आज किसान बैठक कर इस बात का फैसला करेंगे कि पलवल के कितने स्टेशन पर रेल रोकी जाएगी.

farmers protest
किसानों का धरना

By

Published : Feb 18, 2021, 2:55 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना जारी है. किसानों ने 18 फरवरी को रेल रोकने एलान किया है. धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि 17 फरवरी को सभी किसान नेताओं के साथ मीटिंग की जाएगी और मीटिंग में तय किया जाएगा कि किस जगह पर रेल रोकनी है.

रेल रोकने को लेकर किसान करेंगे बैठक

किसानों ने कहा कि किसानों का उद्देश्य रेल को रोकना नहीं. उनका मकसद सरकार को ये दिखाना है कि किसान अब एकजुट हैं. किसानों ने कहा कि बुधवार को होने वाली बैठक में तय किया जाएगी कि किस स्टेशन पर ट्रेन रोकनी है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी सरकार का होगा पतन- ओपी चौटाला

उन्होंने कहा कि पलवल जिले में लगभग 7 रेलवे स्टेशन पड़ते हैं. सभी पर ट्रेन रोकी जाएगी या एक ही जगह एकत्रित होकर रेल रोकी जाएगी. इस पर भी विचार किया जाएगा, लेकिन किसानों ने कहा कि रेल जरूर रोकी जाएगी. उन्होंने उसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. किसानों ने कहा कि वो सरकार से अब आर-पार लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details