नई दिल्ली/पलवल: एनएच-19 स्थित अटोहा चौक पर पिछले 27 दिनों से अपनी मांगों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. धरने पर बैठे किसानों को दूसरे राज्यों से आए किसानों और स्थानीय किसानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं धरना स्थल पर सेवा सिंह ट्रस्ट की ओर से पीपल के पांच पेड़ लगाए गए. इस मौके पर किसान नेता बाबा देवेंद्र ने कहा कि ये पीपल के पांच पेड़ उनके आंदोलन के गवाह बनेंगे.