दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: किसानों ने किया पलवल केजीपी और केएमपी सड़क मार्ग को टोल फ्री - पलवल किसान केजीपी केएमपी टोल फ्री

शुक्रवार को किसानों ने पलवल केजीपी और केएमपी सड़क मार्ग को टोल फ्री कर दिया. किसानों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती. तब तक ये सड़कें टोल फ्री ही रहेंगी.

farmers-made-palwal-kgp-and-kmp-road-toll-free-for-farmers-movement
किसानों ने किया पलवल केजीपी और केएमपी सड़क मार्ग को टोल फ्री

By

Published : Jan 1, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर दवाब बनाने के लिए किसानों ने पलवल केजीपी और केएमपी को टोल फ्री कर दिया है. किसानों का कहना है कि पलवल केजीपी और केएमपी पर टोल टैक्स तब तक नहीं वसूला जाएगा. जब तक किसानों की मांगों को केंद्र सरकार द्वारा नहीं माना जाता. किसान नेता रतन सिंह सौरोत ने बताया कि किसान नेताओं और टोल अधिकारियों से बातचीत के बाद ये निर्णय लिया गया है.

किसानों ने किया पलवल केजीपी और केएमपी सड़क मार्ग को टोल फ्री

दरअसल किसान आंदोलन के शीर्ष नेताओं के निर्देशानुसार पलवल किसान धरना स्थल पर पिछले एक महीने से बैठे किसान नेताओं ने शुक्रवार की शाम केजीपी और केएमपी टोल टैक्स पर बड़ी संख्या में पहुंचकर किसान आंदोलन के समर्थन में टोल न वसूलने की बात कही. जिस पर टोल अधिकारियो ने यह आश्वाशन दिया कि जब तक किसानों की मांग पूरा नहीं हो जाता. तब तक टोल नहीं वसूला जाएगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान नेता रतन सिंह सौरोत ने कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर है. उनके आह्वान पर पलवल किसान संघर्ष समिति के सदस्यों और आंदोलन से जुड़े सभी लोगों ने ये कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें:पलवल: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की भूख हड़ताल 11 दिन से जारी

बता दें कि, इससे पहले किसान नेताओं द्वारा एनएच-19 पर स्थित तुमसरा टोल टैक्स को एक दिन के लिए टोल फ्री करवाया था. जिसके बाद 26 , 27 और 28 दिसंबर को टोल टैक्स फ्री के आह्वान पर प्रदेश भर में टोल टैक्स की वसूली नहीं की गई. हालांकि इस दौरान भी पलवल केएमपी और केजीपी पर टोल वसूली जारी रही. इसी के चलते शीर्ष किसान नेताओं ने इन टोल टैक्सों पर जाकर टोल फ्री करने के निर्देश दिए. जिसके बाद आज किसानों ने ये कदम उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details