नई दिल्ली/पलवल: जिले में सरसों की फसल प्राइवेट एजेंसियों द्वारा खरीदी जा रही है. क्योंकि किसानों को सरकारी भाव से ज्यादा प्राइवेट भाव मिल रहा है. मार्केट कमेटी सेक्रेटरी मनोज पराशर ने कहा कि किसानों को प्राइवेट एजेंसियों को बेचने में फायदा हो रहा है. इस वजह से किसान अपनी सरसों की फसल को सरकारी में नहीं बेच रहा है.
मनोज पराशर ने बताया कि अबकी बार किसानों को सरसों की फसल का अच्छा भाव मिल रहा है. प्राइवेट एजेंसियां सरसों की खरीद अच्छे भाव मे कर रही हैं. उन्होंने बताया कि सरकारी भाव 4650 रुपये है और प्राइवेट एजेंसियां 5000 रुपये तक सरसों की फसल को खरीद रही है.