दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों को फसल पर मिल रहा MSP से अधिक दाम, 5 हजार रुपये तक बिक रही सरसों

पलवल में किसानों को सरसों की फसल का अच्छा दाम मिल रहा है. सरकारी दाम तो 4650 है, लेकिन प्राइवेट एजेंसियां 5 हजार रुपये तक में फसल खरीद कर रही है. प्राइवेट एजेंसियों से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है.

farmers-are-getting-more-price-than-msp-on-mustard-crop-in-palwal
किसानों को फसल पर मिल रहा MSP से अधिक दाम

By

Published : Mar 27, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में सरसों की फसल प्राइवेट एजेंसियों द्वारा खरीदी जा रही है. क्योंकि किसानों को सरकारी भाव से ज्यादा प्राइवेट भाव मिल रहा है. मार्केट कमेटी सेक्रेटरी मनोज पराशर ने कहा कि किसानों को प्राइवेट एजेंसियों को बेचने में फायदा हो रहा है. इस वजह से किसान अपनी सरसों की फसल को सरकारी में नहीं बेच रहा है.

मनोज पराशर ने बताया कि अबकी बार किसानों को सरसों की फसल का अच्छा भाव मिल रहा है. प्राइवेट एजेंसियां सरसों की खरीद अच्छे भाव मे कर रही हैं. उन्होंने बताया कि सरकारी भाव 4650 रुपये है और प्राइवेट एजेंसियां 5000 रुपये तक सरसों की फसल को खरीद रही है.

ये भी पढ़ें-सरकार के इस फैसले से हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले, सरसों पर MSP से भी ज्यादा मिल रहे दाम

उन्होंने बताया कि पलवल जिले में अब तक 8358 क्विंटल सरसों की खरीद हो चुकी है और अभी तक खरीद लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट एजेंसियां 5000 रुपये तक सरसों की फसल को खरीद रही है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट एजेंसियों से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है.

ये भी पढे़ं-सरकार ने बढ़ाया दाम तो पाम ऑयल ने लगाया गरीबों के बजट पर पलीता, 5 से 10 रुपये महंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details