दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Loksabha 2019: फरीदाबाद के युवाओं की क्या है राय, देखिए ग्राउंड जीरो से खास कार्यक्रम 'हरियाणा बोल्या' - voter

फरीदाबाद के युवाओं ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ अपनी राय साझा की. युवाओं की शिकायत है कि फरीदाबाद में काफी कुछ हो सकता है कि, लेकिन जो कुछ भी जनता को मिला है उससे ही गुजर बसर करना है. वहीं छात्राओं ने भी खुद की सुरक्षा का जिम्मा खुद उठाना ही बेहतर विकल्प बताया.

Loksabha 2019: फरीदाबाद के युवाओं की क्या है राय

By

Published : Apr 19, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 11:22 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:देश में चुनावी माहौल है. नेता मैदान में हैं और माहौल में गरमी है. सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी है, लेकिन अब जनता समझदार है. लोग नेताओं को परख रहे हैं और तमाम पैमानों पर नाप-तोल कर अपने वोट का इस्तेमाल कर रही है. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ग्राउंड जीरो पर हर वर्ग के लोगों का मिजाज जानने के लिए उतर चुकी है.

Loksabha 2019: फरीदाबाद के युवाओं की क्या है राय

इन मुद्दों पर युवाओं ने रखी राय

फरीदाबाद के युवा जागरुक हैं. अपने अधिकारों को समझते हैं. हमारी टीम फरीदाबाद को कॉलेजों में गई. हमारी टीम ने छात्राओं से मुलाकात की, युवाओं से रोजगार पर चर्चा की और महिला खिलाड़ियों से उनकी प्रेक्टिस में आ रही मुश्किलों के बारे में बातचीत की.

फरीदाबाद के युवाओं भी हमारी टीम के साथ अपनी राय साझा की. देखिए खास कार्यक्रम 'हरियाणा बोल्या'.

Last Updated : Apr 19, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details