नई दिल्ली/फरीदाबाद: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना संक्रमिक मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर गई है. साथ ही लगातार इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं इस आपदा के दौर में सामाजिक संस्थाएं और आमजन लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं.
इस संकट के दौर में पुलिस कर्मचारी संकट मोचन हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं. पुलिस विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं. वहीं फरीदाबाद के सेक्टर-21ए पुलिस थाना में महिला पुलिस कर्मचारियों ने जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा.बताया जा रहा है महिला कर्मचारी ने खुद खाना बनाया और उसके बाद जरूरतमंद लोगों में बाटने का काम किया. फरीदाबाद में पुलिस कर्मचारियों के साथ – साथ सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं.