दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबादः मंडी में रखा किसानों का गेहूं बारिश में भीगा - बल्लभगढ़ अनाज मंडी फरीदाबाद

गुरुवार को अचानक तेज हवाओं के साथ हुई तेज बारिश से अनाज मंडी में रखा किसान का गेहूं भी गया. किसानों का कहना है कि अनाज को बारिश से बचाने के लिए उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं दी गई. वही मार्केट कमेटी के के लोग गेहूं तो पूरी तरह से सुरक्षित बता रहे हैं.

Faridabad Wheat of farmers wet in grain market in rain
किसानों का गेहूं बारिश में भीगा

By

Published : Apr 24, 2020, 1:08 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादःकिसान अपनी गेहूं को लेकर बेचने के लिए अनाज मंडी में आ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के बीच किसानों की गेहूं की खरीद काफी धीमी रफ्तार से हो रही है. ऐसे में गुरुवार को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में रखा किसानों का काफी गेहूं भीग गया.

किसानों का गेहूं बारिश में भीगा

किसानों का कहना है कि गेहूं की धीमी खरीद होने के चलते उनका गेहूं नहीं तौला गया था. किसानों ने आढ़तियों पर यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने गेहूं के बचाव के लिए बारदाना मांगा तो उनको नहीं दिया गया. वहीं मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ऋषि कुमार का कहना है कि बारिश होने से पूरा गेहूं नहीं भीगा है. उन्होंने कहा कि बारिश होने से बोरियों में रखा कुछ गेहूं जरूर भीगा है, लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित है. जैसे ही बारिश शुरू हुई किसान के अनाज को ढक दिया गया था.

वहीं बारिश के बाद अब बल्लभगढ़ अनाज मंडी की मार्केट कमेटी का कहना है कि गेहूं में बहुत ही कम मात्रा में पानी आया है और किसान का पूरा अनाज खरीदा जाएगा, चाहे वह सूखा हो या फिर वह गीला हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details