नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, जिससे लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत (weather update) मिली है. रविवार देर शाम हल्की बरसात के साथ धूल भरी आंधी चली जिससे सड़कों पर धूल के गुब्बारे दिखाई दिए. हालांकि कुछ देर तक हल्की बारिश होने के बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो गया.
कई दिनों से लगातार पड़ रही तेज धूप और गर्मी के बाद आज हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया लेकिन तेज आंधी ने सड़कों पर धूल उड़ा दी और लोग इस आंधी से बचते नजर आए. तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात भी हुई जिसने मौसम को सुहाना बना दिया. तेज आंधी के कारण सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी होती नजर आई.