नई दिल्ली/फरीदाबादःट्रैफिक के नए नियम लागू होने के बाद लोग काफी सतर्क होकर रोड पर चल रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही उन्हें परेशान कर रही हैं. कुछ ऐसे मामले भी देखने को मिल रहे हैं जिनमें ट्रैफिक पुलिस की छोटी-सी लापरवाही किसी निर्दोष वाहन चालक के लिए बड़ी मुसीबत बन जा रहे हैं. मामला फरीदाबाद का है, जहां एक ट्रैफिककर्मी ने मोटर साइकिल सवार को बिना हेलमेट पकड़ा और होंडा सिटी कार का चालान काट दिया.
पुलिस ने कार वाले का काटा हेलमेट का चालान कार का चालान देख उड़े होश
चालान कटते ही इसका मैसेज सीधे कार मालिक व एनआईटी निवासी अधिवक्ता राजन भाटिया के पास पहुंच गया. राजन ने देखा कि उनकी होंडा सिटी कार का बगैर हेलमेट चालान कटा है. मैसेज पढ़ते ही उन्होंने मामले की शिकायत ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों से की.
उन्होंने इसे मानवीय भूल मानते हुए सुधारने का भरोसा दिया. इस कार का बिना हेलमेट चालान कटने की सूचना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ये देखते ही ट्रैफिक कर्मियों ने तुरंत इसे दुरुस्त करने में जुट गए.
ऐसे हुई भूल
शनिवार को पाली गांव के रहने वाले किशन भड़ाना मोटर साइकिल से एनआईटी की तरफ आए थे. वो दशहरा ग्राउंड के रास्ते घर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. चौराहे पर ट्रैफिक कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और बिना हेलमेट के एक हजार रुपये का चालान काट दिया. लेकिन चालान काटते समय पुलिस ने मोटरसाइकिल का नंबर डालते हुए छोटी-सी गलती कर दी. पुलिस द्वारा वाहन का नंबर डालते समय मशीन में एक गलत डिजिट टाइप हो गया था. जिसकी वजह से चालान का मैसेज होंडा सिटी कार के मालिक राजन भाटिया के पास पहुंच गया.
बाइक सवार के मुताबिक
वहीं बाइक सवार युवक ने बताया कि वो अपने गांव पाली से सिविल अस्पताल किसी काम से आया था. जहां वो जैसे ही कचौड़ी खाने के लिए रुका तभी पुलिसकर्मी ने उनका हेलमेट चालान काट दिया और ड्राइवर लाइसेंस भी जब्त कर लिया. इस पूरे मामले का खुलासा कोर्ट में उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक चालान भुगतने के लिए कोर्ट में पहुंचा.