नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने मार्केट को खोलने के लिए ऑडईवन का फॉर्मूला अपनाया है. यानी 1 तारीख को दाई तरफ वाली दुकानें खुलेंगी और 2 तारीख को बाईं तरफ वाली दुकाने खुलेंगी. दुकानदारों को ये नियम पसंद नहीं आ रहा. उनका कहना है कि इससे ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. उनकी सेल पर भी इससे फर्क पड़ रहा है.
दुकानदारों की मांग है कि जिले की मार्केट को पूरी तरह से खोला जाए. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत करते हुए दुकानदारों ने कहा कि हरियाणा में दूसरी जगह पूरी तरह से मार्केट खुली हुई है. लेकिन फरीदाबाद में 1 दिन सिर्फ दाईं तरफ की ओर दूसरे दिन सिर्फ बाईं तरफ की दुकानें ही खोली जा रही हैंं इस तरह से महीने में केवल 12 दिन दुकान ही खुल रही हैं.