नई दिल्ली/फरीदाबाद: केंद्रीय बजट आने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम आम लोगों से राय ले रही है कि लोगों की आगामी बजट से क्या उम्मीदें हैं. इस रिपोर्ट के जरिए हमने पाया कि फरीदाबाद के लोग महंगाई को सबसे बड़ी समस्या मानते हैं, लोगों का कहना है कि इस बजट में सरकार को सबसे पहले महंगाई कम करने के लिए विचार करना चाहिए.
'हर वर्ग आया महंगाई की चपेट में'
महिलाओं का भी कहना है कि इस बार का बजट महंगाई को देखते हुए बनाया जाना चाहिए, क्योंकि आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो महंगाई की चपेट में नहीं आया हो. उन्होंने कहा कि महंगाई ने रसोई का सारा बजट बिगाड़ दिया है रसोई का सामान हो या फिर उनकी कॉस्मेटिक का सामान सब पर महंगाई हावी है.