दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में बारिश के बाद कम हुआ प्रदूषण का स्तर, AQI 500 से 64 पर आया - pollution level in faridabad

फरीदाबाद में बीते कई दिनों लगातार बारिश (rain in faridabad) हुई. अब जब बारिश रुकी तो प्रदूषण के स्तर में काफी कमी देखने को मिली है. बारिश से पहले प्रदूषण का स्तर 500 तक पहुंच गया था, जो अब 64 रह गया है.

faridabad-pollution-level-decreased-after-rain
फरीदाबाद में बारिश के बाद कम हुआ प्रदूषण का स्तर, AQI 500 से 64 पर आया

By

Published : Jun 1, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने फरीदाबाद के मौसम को सुहाना बना दिया है. एक तरफ मौसम सुहाना हुआ है तो वहीं प्रदूषण (pollution level faridabad) के स्तर में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स घटकर मात्र 64 रह गया है.

फरीदाबाद में बारिश के बाद कम हुआ प्रदूषण का स्तर, AQI 500 से 64 पर आया

बता दें कि बारिश के आने से पहले फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर (air quality index faridabad) 500 तक पहुंच गया था. लेकिन लगातार हुई बारिश के चलते फरीदाबाद में प्रदूषण का लेवल मात्र 64 रह गया है. इतना ही नहीं, पेड़ों पर हरियाली भी साफ देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल: सामाजिक संस्था से लेकर राजनेता तक लोगों की मदद में जुटे

बारिश से पहले इन पेड़ों के पत्तों पर धूल जमी रहती थी. लेकिन अब पेड़ पूरी तरह से साफ हो चुके हैं और हरियाली दूर से ही देखने को मिल रही है. आसमान भी पूरी तरह से साफ हो चुका है. आसमान में पहले जो प्रदूषण की परत दिखाई देती थी वो अब दिखाई नहीं दे रही है.

प्रदूषण के घटने से सबसे ज्यादा फायदा सांस और दमे के मरीजों को होगा. क्योंकि फरीदाबाद एक उद्योग नगरी है और 22 हजार के करीब यहां छोटे-बड़े उद्योग हैं. ऐसे में यहां पर प्रदूषण का स्तर हमेशा ज्यादा ही रहता है. लेकिन इस बार बारिश के चलते प्रदूषण के सफर में भारी गिरावट देखने को मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details