दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की खैर नहीं! पुलिस ऐसे रखेगी नजर - फरीदाबाद कोरोना नियम पालन ड्रोन मदद

बढ़ते कोरोना केसों के बाद भी ऐसे कई लोग हैं जो कोविड 19 नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर सख्ती कसने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने नया तरीका निकाल लिया है.

faridabad-police-will-take-help-of-drone-for-surveillance
कोविड नियमों की धज्जियां

By

Published : Apr 27, 2021, 8:27 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस की ओर से अब ड्रोन कैमरों से बाजारों और सार्वजानिक स्थानों पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए बाकायदा अलग से कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा.

फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे 24 स्थानों को चिन्हित किया है. जहां ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी. इनमें सब्जी मंडी, शॉपिंग मॉल, बस स्टैंड और मुख्य चौराहे शामिल हैं. जहां हर समय भीड़ रहती है. इन स्थानों पर आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी कि लोग मास्क लगा रहे हैं या नहीं. सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं.

ये भी पढ़िए:कोरोना कहर: गाजीपुर श्मशान घाट की पार्किंग में जल रहीं सैकड़ों चिताएं

वहीं कोविड 19 नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वीडियोग्राफी के जरिए सबूत इकट्ठे कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details