नई दिल्ली/फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को रोजगार की तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से सेक्टर 14 मार्केट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों के साथ सेक्टर 14 मार्केट में स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन भी किया.
ओपी सिंह ने रेस्टोरेंट के मालिक गुरदीप सिंह से कोरोना वायरस के दौरान छोटे व्यापारियों को हुई समस्या को लेकर भी चर्चा की. रेस्टोरेंट के मालिक गुरदीप सिंह ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि कोरोना वायरस से पहले उसके पास तीन रेस्टोरेंट्स थे, लेकिन इस वायरस की वजह से लॉक डाउन लागू हुआ जिसकी वजह से उन्होंने एक रेस्टोरेंट बंद कर दिया है.