नई दिल्ली/फरीदाबाद: हाल ही में स्कूली बच्चों के रिजल्ट आए हैं, जिनमें बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने 5 स्कूलों के ऐसे 10 बच्चों को बातचीत के लिए चुना, जिन्होंने अच्छे अंक के साथ बोर्ड की परीक्षा पास की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस कमिश्नर ने इन सभी छात्र-छात्राओं से कई मुद्दे पर बातचीत की.
पुलिस कमिश्नर ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र वीडियो कॉन्फ्रेंस में पढ़ाई के समय आने वाली समस्याओं और उनका किस तरह से निपटारा किया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही मेधावी छात्र-छात्रा भविष्य में क्या बनना चाहते हैं और उसके लिए किस तरह से वो जारी कर सकते हैं, इस तरह के टिप्स पुलिस कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं को दिए.
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने छात्र छात्राओं के परिवार के बारे में भी जानकारी हासिल की और उनको डिप्रेशन को दूर करने के तरीके भी बताए. फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बताया छात्र आने वाले देश का भविष्य हैं, इसीलिए छात्रों का सही दिशा में जाना बेहद जरूरी है. कोरोना के कारण दिमागी परेशानियां बहुत ज्यादा हो रही है. ऐसे में उन्होंने छात्रों से बातचीत करके उनको इन दिमागी परेशानियों को दूर करने के बारे में बताया है और उनका ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.
पुलिस कमिश्नर के साथ हुए बच्चों के संवाद में जहां बच्चों ने कमिश्नर को अपने भविष्य की तैयारियों के बारे में बताया. वहीं कमिश्नर ने भी बच्चों को बुरी आदतों को छोड़कर सही आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों को समय का सही उपयोग और पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया.