नई दिल्ली/फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर केके राव ने जनता कर्फ्यू के समाप्त होने पर फरीदाबाद के अलग- अलग हिस्सों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनता कर्फ्यू में लोगों के सहयोग को लेकर धन्यवाद किया.
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने जनता कर्फ्यू में सहयोग देने के लिए लोगों का धन्यवाद किया
कमिश्नर केके राव जनता कर्फ्यू का समय समाप्त होने पर फरीदाबाद के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
इस संबंध में फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर केके राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया. इस जनता कर्फ्यू में जहां कर्मचारियों ने पूरे दिन काम करके अपना सहयोग दिया. वहीं जनता ने भी घरों के अंदर रहकर अपना सहयोग दिया.
कमिश्नर केके राव जनता कर्फ्यू का समय समाप्त होने पर फरीदाबाद के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता ने शांति तरीके से जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दिया जिसके लिए वह जनता के आभारी हैं.