नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारता जा रहा है. बढ़ते कोरोना को लेकर पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सेक्टर-15 मार्केट में पहुंचकर लोगों को जागरुक करने का काम किया. साथ ही दुकानों के बाहर नोटिस बोर्ड लगाकर लोगों को समझाने और हैंड सैनेटाइजर करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी दुकानदारों को हिदायत दी.
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब हमें मच्छर काटते हैं तो बचाव के लिये हम मच्छरदानी का प्रयोग करते हैं. उसी तरह कोरोना से बचाव के लिये मास्क, दो गज की दूरी का प्रयोग करें. जिससे हम सब सुरक्षित रह पायेंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली : ऑक्सीजन और कोरोना मरीजों की सांसों के बीच खड़ी रही राजनीति की 'दीवार'