दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनावः आचार संहिता को लेकर फरीदाबाद पुलिस सख्त - विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होते ही जिले में हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में आचार संहिता पर सख्त रूख अपनाते हुए फरीदाबाद पुलिस ने शनिवार को अपना चेकिंग अभियान चलाया.

विधानसभा चुनाव फरीदाबाद, etv bharat

By

Published : Sep 29, 2019, 12:50 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादःनिर्वाचन आयोग की तरफ से आचार संहिता का पूरी तरह से पालन हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन शनिवार से तलाशी अभियान शुरु कर दी है. जिसके तहत सड़कों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कर गाड़ियों की तलाशी ली गई. इस दौरान टीम ने हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की.

आचार संहिता को लेकर फरीदाबाद पुलिस सख्त

इतनी राशि रखने पर कार्रवाई
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के प्रचार सामग्री को जब्त करने के लिए आयोग की तरफ से आदेश दिए गए हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद के सेक्टर 2 के चौराहे पर पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ियों को रुकवा कर उनकी तलाशी ली गई. आचार संहिता लगने के कारण गाड़ी में 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर पाबंदी है. ऐसे में जिन लोगों के पास इतनी राशि पाई जाती है, उनके खिलाफ कार्रावाई की जाएगी.

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर चलाया अभियान
एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट अमरजीत सिंह का कहना है कि आचार संहिता का उल्लंघन ना हो और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटाए जा सके, इसके लिए ये अभियान शुरू किया गया है. राजनीतिक पार्टियों द्वारा ऑटो रिक्शा या गाड़ियों पर लगी प्रचार सामग्री ना लगाई जा सके उसको लेकर अभियान की शुरुआत की गई है.

ये है हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम

  • 21 अक्टूबर को मतदान होगा
  • 4 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
  • 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
  • 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
  • हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
  • 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
  • 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
  • उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
  • चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
  • उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
  • रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
  • फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
  • चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
  • सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
  • चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details