नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा-दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस गाड़ियों के अंदर बैठे लोगों की जांच कर रही है.
किसान आंदोलन को लेकर दो दिनों से जारी है पुलिस का चेकिंग अभियान पुलिस की ये कोशिश है कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन में फरीदाबाद के किसान किसी भी तरह से दिल्ली ना पहुंच सके. इसके लिए फरीदाबाद पुलिस गाड़ियों से दिल्ली जाने वाले लोगों की भी जांच कर रही है.
फरीदाबाद नाके की कमान संभाल रहे पुलिस कर्मचारी अजय प्रकाश ने बताया कि उच्च अधिकारियों का आदेश है कि कोई भी किसान फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली में प्रवेश ना कर सके. इसको ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद पुलिस फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. चेकिंग में मुख्य रूप से ये देखा जा रहा है कि गाड़ी में जो व्यक्ति जा रहा है वो किसान संगठनों से तो नहीं जुड़ा है. इसके लिए कई बार वाहनों में जाने वाले लोगों के कागजात तक चेक किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मुख्य तौर से वो किसानों को दिल्ली जाने से रोक रहे हैं. कई किसानों को उन्होंने वापस घर इसलिए लौटा दिए हैं क्योंकि वो प्रदर्शन करने के लिए अपने वाहनों से दिल्ली कूच कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रात के समय भी उनकी ड्यूटी यहां पर थी और अगले आदेश तक पूरी मुस्तैदी से पुलिस यहां चेकिंग अभियान चलाती रहेगी.