दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फेसबुक पर विदेशी दोस्त बनाने से पहले सावधान! लग सकता है लाखों का चूना - नाईजीरियन गिरोह ऑनलाइन ठगी

फरीदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने फेसबुक पर विदेशी लड़की बनकर दोस्ती करके ठगी करने वाले एक नाइजीरियन गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह में 5 नाइजीरियन और 2 भारतीय युवक शामिल हैं. ये गिरोह दिल्ली NCR में सक्रिय था.

Faridabad Police bust nigerian gang involved in online fraud
फेसबुक पर लाखों का चूना

By

Published : Jul 26, 2020, 1:51 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादःसाइबर क्राइम पुलिस टीम ने फेसबुक पर विदेशी लड़की बनकर ठगी करने वाले एक नाइजीरियन गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस नाइजीरियन गिरोह में 5 नाइजीरियन और 2 भारतीय भी शामिल हैं. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. अब इन्हें आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

फेसबुक पर विदेशी दोस्त बनाने से पहले सावधान, नहीं तो लग सकता है चूना

पुलिस के मुताबिक ये गिरोह दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था और फेसबुक पर लोगों को फंसाने के बाद उनसे पैसे ऐंठने का काम करता था. इसके लिए गिरोह के हर सदस्य को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गई थी. जिसके तहत वो लोगों को फंसाने का प्लान बनाते थे और उनसे पैसे ठगते थे.

ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

पहले एक नाइजीरियन फेसबुक पर लड़की बनकर किसी से चैट करता था. चैटिंग के दौरान वो सामने वाले को दोस्ती का झांसा देता और फिर व्यक्ति का विश्वास जीतने के बाद उसे विदेश से गिफ्ट भेजता है. इस गिफ्ट में नकली सोने और डायमंड के आभूषण होते थे. जिसके बाद शुरू होता था असली खेल. यहां से आगे का मोर्चा अब दूसरे टीम मेंबर्स संभालते थे.

गिरोह का मास्टर प्लान

जिसके मुताबिक विदेश से भेजे गए पार्सल को फेसबुक पर बने दोस्त तक पहुंचाने के लिए दूसरा टीम मेंबर एयरपोर्ट से कस्टम ऑफिसर बनकर फोन करता था. इस दौरान वो पार्सल डिलीवर करने की एवज में एक बैंक खाते में पैसे जमा करवाने के लिए कहता था और पैसे जमा होते ही गिरोह गायब हो जाता था.

पूछताछ में जुटी पुलिस

इसी तरह से इस गिरोह ने अपने जाल में कई भोले-भाले लोगों को फंसाया है. जानकारी के मुताबिक गिरोह ने अब तक लाखों रूपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. एसीपी धारणा यादव ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी किसी गिरोह ने एक व्यक्ति से 36 हजार रुपये की ठगी की है. जिसके आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details