ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

छीना झपटी की फिराक में थे आरोपी, फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े - फरीदाबाद दो चेन स्नैचर गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं.

faridabad-police-arrested-two-accused-of-chain-snatching
फरीदाबाद पुलिस
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 6:43 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के आदेश पर अवैध असला रखने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को नाजायज असला सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबालिग है तो वहीं दूसरे आरोपी का नाम जितेंद्र है, जो बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है. सराय ख्वाजा के प्रभारी थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो नौजवान लड़के बाइक पर सवार हैं, जिनके पास अवैध हथियार भी है और छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं.

ये भी पढ़िए:रोहिणी: डीडीए की खाली पड़ी जमीन पर गंदगी का अंबार, लोग परेशान

उन्होंने बताया कि सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सेक्टर 31 की तरफ से जाने वाली रोड पर संतोष नगर पुलिया पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान अपाचे बाइक पर सवार होकर आ रहे दोनों आरोपियों को रुकने के लिए कहा गया. इस पर आरोपी बाइक को घुमाकर वापस भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन इससे पहले की आरोपी भाग पाते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिस पर आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना सराय ख्वाजा में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details