नई दिल्ली/फरीदाबाद:हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. विकास चौधरी हत्याकांड मामले में आरोपी सचिन खेड़ा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया
देर रात सूचना के दौरान जब आरोपी को रोका गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी पर था 25,000 रुपये का ईनाम
आरोपी का नाम सचिन खेड़ा है. उसने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या की थी, इसी मामले को लेकर पुलिस को सचिन की तलाश थी. पुलिस ने सचिन खेड़ा पर 25,000 रूपये का ईनाम रखा था.
आरोपी पर कई संगीन मामले दर्ज हैं
गौरतलब है कि सचिन खेड़ा पर फरीदाबाद में 7 हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण के मामले दर्ज हैं और 2 पलवल और गुरुग्राम में 1 मामला दर्ज है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.