दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार - फरीदाबाद पुलिस ताजा समाचार

दबिश के वक्त आरोपी घर की छत पर सो रहा था. पुलिस की भनक लगते ही वो छत से कूदकर खेतों की तरफ भाग गया. इस बीच महिला पुलिस इंस्पेक्टर माया ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपी का पीछा किया और उसे दबोच लिया.

faridabad police arrested accused from bihar in rape case
फरीदाबाद

By

Published : Sep 15, 2020, 6:00 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को फरीदाबाद महिला पुलिस ने बिहार के जिला सिवान से गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को फरीदाबाद जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से उसको जेल भेज दिया गया है. महिला थाने में दर्ज मुकदमे के मुताबिक युवती ने राजेश नाम के युवक के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई थी.

ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार

युवती का आरोप था कि आरोपी ने उसके वीडियो भी बनाए है. जिसका हवाला देकर आरोपी युवती को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा है. मामले की तफ्तीश में जुटी महिला थाना प्रभारी माया ने जब इसकी गहनता से जांच की तो उनको पता चला कि आरोपी फरीदाबाद से फरार हो गया है और उसकी लोकेशन बिहार आ रही है.

आरोपी राजेश ने बिहार पहुंचने के बाद भी युवती का पीछा नहीं छोड़ा और वहीं से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी युवती को बार-बार बिहार बुलाने का दबाव बना रहा था. इस बीच महिला पुलिस इंस्पेक्टर माया ने अपनी टीम के साथ बिहार के जिला सिवान में ही दबिश देने का फैसला किया. सिवान पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से फोन की लोकेशन पर महिला पुलिस ने रात के वक्त दबिश दी.

दबिश के वक्त आरोपी घर की छत पर सो रहा था. पुलिस की भनक लगते ही वो छत से कूदकर खेतों की तरफ भाग गया. इस बीच महिला पुलिस इंस्पेक्टर माया ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपी का पीछा किया और उसे दबोच लिया. आरोपी का एक साथी गन्ने के खेत में जाकर छुप गया.

इस दौरान पुलिस ने पनी टीम को खेत की घेराबंदी करने के आदेश दिए और मोबाइल की टॉर्च के सहारे सर्चिंग अभियान शुरू किया. जिसके बाद आरोपी के साथी को भी हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस आरोपी को फरीदाबाद लेकर आई और फिर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जहां आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details