दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - Faridabad Crime news

क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने बजरंगी नाम के एक मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गुप्त सूत्रों की सहायता से कड़ी मशक्कत करने के पश्चात दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

faridabad police arrested 10000 prize crooks
फरीदाबाद पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने एक और मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अरविंद पुत्र बजरंगी है जो दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में ऑक्सीजन के लिए मचा हाहाकार, मायापुरी में फ्री ऑक्सीजन के लिए पहुंच रहे लोग

आरोपी चैन स्नेचिंग के दो मुकदमो में फरीदाबाद पुलिस का वांछित अपराधी था जिसने अपने दो साथियों संदीप और संजय के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी संदीप और संजय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और आरोपी अरविंद की फरीदाबाद पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.

आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के खेड़ी पुल व कोतवाली थाना के अंदर स्नैचिंग की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं जिसमें आरोपी ने वर्ष 2020 में महिला के गले से चेन स्नैच की थी. आरोपी को गुप्त सूत्रों की सहायता से कड़ी मशक्कत करने के पश्चात दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने संगम विहार के ही रहने वाले अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर लोगों को लूट कर जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details