नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों पर कहर बन कर टूट रही है. कोरोना के मामले और कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए बेहतर विकल्प मानी जा रही कोरोना वैक्सीन की डोज देने की घोषणा सरकार ने आनन-फानन में कर दी है. लेकिन सच्चाई सरकारी दावों से कोसों दूर है.
सरकार द्वारा किए जा रहे वैक्सीनेशन के दावों के उलट लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी वैक्सीनेशन सेंटर से मायूस ही लौट रहे हैं क्योंकि वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन भरपूर मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं.
इसे सिस्टम की विफलता नहींं कहेंगे तो क्या कहेंगे क्योंकि वैक्सीन को लेकर लोगों के उत्साह के सामने सिस्टम सोता हुआ नजर आ रहा है.वैक्सीन लगवाने आए स्थानीय निवासी प्रेम का कहना है कि सरकार ने वैक्सीन को लेकर जटिल प्रक्रिया बना दी है. जिसके चलते ना वैक्सीन लग पा रही है और ना रजिस्ट्रेशन समय पर हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें:कोरोना इलाज में स्टेरॉयड देने की वजह से हो रही ब्लैक फंगस बीमारी, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव