नई दिल्ली/फरीदाबाद: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उत्सव पर बाद के परेड ग्राउंड हरियाणा के कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर तिरंगा फहराएंगे, जिसको लेकर स्कूली बच्चों ने फाइनल रिहर्सल की. इस मौके पर जिला उपायुक्त ने सभी बच्चों को बधाई दी.
गणतंत्र दिवस की तैयारियां 5 हजार छात्र करेंगे परफॉर्म
फरीदाबाद जिला उपायुक्त पाल यादव ने कहा कि स्कूली बच्चों को यहां पर आकर परफॉर्म करने का मौका मिलता है, पूरे फरीदाबाद से लगभग 5 हजार बच्चे जो 25 स्कूलों से आएंगे और अपना परफॉर्म यहां करेंगे.
इस बार सूर्य नमस्कार और योगा को भी एक्टिविटीज में रखा गया है. गणतंत्र दिवस की सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर तिरंगा फहराएंगे.