नई दिल्ली/फरीदाबाद:बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि नीम को लेकर एक ट्रायल ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद और निसरगा बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से किया है. इस रिसर्च में कॉलेज के डीन डॉ. असीम दास, रजिस्ट्रार डा. एके पांडेय,निसरगा बायोटेक लिमिटेड के संस्थापक निरीश सोमान और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आर्युवेद की डा. तनुजा निसारी शामिल थीं.
कोरोना से बचाव में रामबाण है नीम, नए रिसर्च में हुआ खुलासा - फरीदाबाद नीम कोरोना इलाज
फरीदाबाद: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हुई रिसर्च में सामने आया है कि यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति लगातार 28 दिन तक नीम की गोलियों का सेवन सुबह-शाम करता है तो व्यक्ति का शरीर संक्रमण रोधी प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेता है.
ईएसआईसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के रजिस्ट्रार डा. एके पांडेय ने बताया कि रिसर्च में यह बात सामने आयी कि नीम की गोली पूरी तरह से सुरक्षित है. इससे जान को भी खतरा नहीं है क्याेंकि नीम की गोली नेचुरल है. डॉ.पांडेय ने बताया कि रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि नीम की गोली मोटापा, मधुमेह और कोलेस्ट्रॉल में भी कारगर है.
डॉ. पांडेय ने बताया कि इस रिसर्च में 190 स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया था. ट्रायल में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों की उम्र 18 से 60 वर्ष थी. उन्होंने बताया कि देश में अपने तरह की यह पहली रिसर्च है. यह रिसर्च अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जरनल अलरनेटिव थेरेपी इन हेल्थ एंड मेडिसिन में भी प्रकाशित हो चुकी है.