दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद नगर निगम का साल 2021-22 का आम बजट पेश - faridabad 2021-22 budget

सोमवार को फरीदाबाद नगर निगम का साल 2021-2022 का आम बजट पेश किया गया. इस बजट को लेकर कई पार्षदों ने नाराजगी भी जताई. निगम नेताओं को उम्मीद है कि निगम की आय बढ़ाकर इस घाटे को पूरा किया जाएगा.

faridabad 2021-22 budget
फरीदाबाद नगर निगम बजट

By

Published : Mar 2, 2021, 3:25 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:आर्थिक तंगी की मार झेल रहा फरीदाबाद नगर निगम का सोमवार को साल 2021-2022 का आम बजट पेश किया गया. पिछले कई सालों की तरह इस बार भी ये बजट घाटे का रहा. फरीदाबाद नगर निगम ने अपनी अनुमानित आय 257667.50 लाख रुपए बताई. जबकि निगम ने अपने खर्चे आय से ज्यादा 259393 लाख रुपए बताई.

फरीदाबाद नगर निगम का साल 2021-22 का आम बजट पे

घाटे के इस बजट को लेकर फरीदाबाद नगर निगम के डिप्टी मेयर को उम्मीद है कि निगम अपनी आय बढ़ाकर इस घाटे को पूरा कर लेगा. शहर के लोगों को हालांकि इस बात से राहत जरूर मिलेगी कि किसी भी प्रकार के टैक्स में कोई वृद्धि नहीं की गई है.

डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने कहा कि शहर के लोगों को टैक्स में राहत दी गई है और किसी भी प्रकार का नया आया फिर पुराने टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. नगर निगम के नेताओं ने उम्मीद जताई है कि नगर निगम की आय बढ़ाकर बजट को घाटे से बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नया टैक्स नहीं बढ़ाया गया है और प्रॉपर्टी रेवेन्यू उसे ही निगम के घाटे को पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details