नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा में ठंड आए दिन बढ़ रही है. कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए लोगों ने रजाई में दुबकना शुरू कर दिया है, तो वहीं हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस मौसम में रैन बसेरे में रात गुजारनी पड़ती है. ऐसे में रैन बसेरों की हालत ठीक हो ये बहुत जरूरी है.
फरीदाबाद नगर निगम का औचक निरीक्षण
इसी को लेकर फरीदाबाद नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल ने देर रात अपने जिले में चल रहे रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रैन बसेरों में कई तरह की खामियां पाई गई, जिन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश कमिश्नर द्वारा दे दिए गए हैं.
दरअसल, नगर निगम कमिश्नर देर रात रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने देखा कि प्रदेश में चल रही शीतलहर और बारिश के बीच बेघर लोगों के लिए बनाए गए रैन बसेरों में किस तरह लोग रह रहे हैं और उन्हें वहां सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं.