नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद में गुरुवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की. निगम ने एनआईटी-5 में हो रहे अवैध निर्माणों पर सीलिंग की, वहीं कई जगह तोड़फोड़ की कार्रवाई भी की.
फरीदाबाद: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई अवैध इमारतें सील, कई निर्माण धवस्त - फरीदाबाद नगर निगम विभाग कार्रवाई
फरीदाबाद शहर में चल रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए नगर निगम की तरफ से तोड़फोड़ की गई. वहीं कई अवैध इमारतों को सील किया गया.
जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर यश गर्ग ने अवैध इमारतों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. जिसके चलते ड्यूटी मैजिस्ट्रेट वीरेंद्र कर्दम के नेतृत्व में निर्माणाधीन इमारतों और भवनों को सील किया गया.
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र से अवैध निर्माणों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके चलते यहां बड़े-बड़े अवैध इमारतों को नगर निगम ने सील कर दिया. निर्माणाधीन इमारतों के नक्से जांचने के बाद उस में हो रहे वॉयलेशन को देखते हुए ऐसी इमारतों को ध्वस्त कर दिया.