दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में 24 घंटों के अंदर 5 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, 174 नए केस मिले - faridabad covid 19 case

फरीदाबाद जिले में 174 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1579 हो गई है. मंगलवार को फरीदाबाद जिले में 5 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है.

faridabad latest coronavirus case update
फरीदाबाद जिले में 174 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले

By

Published : Jun 17, 2020, 4:51 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: मंगलवार को फरीदाबाद जिले में 174 नए कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1579 हो गया है. इसी के साथ अब फरीदाबाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1154 हो गई है. बता दें कि, फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 5 लोगों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया.

फरीदाबाद जिले में 174 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले

उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 17,480 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 7,292 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बचे 10,155 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 15,900 होम आइसोलेशन पर हैं.

1579 रिपोर्ट मिली पॉजिटिव, 637 पेंडिंग

उन्होंने बताया कि अब तक 18,334 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 16,117 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 637 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 1579 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 525 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 544 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है.

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 387 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक 38 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें 20 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए थे. इसी के साथ 7 मरीजों को आईसीयू में रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details