नई दिल्ली/फरीदाबाद:सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ (Faridabad Khori village Demolition) की कार्रवाई की जा रही है. खोरी गांव में जारी इस तोड़फोड़ के बीच पुलिस द्वारा युवक को पीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बिना वर्दी के कुछ पुलिसकर्मी एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले एक पुलिसकर्मी युवक को धक्का (police beat youth khori village) देता है. धक्का लगने के बाद युवक का सिर दीवार से टकरा जाता है और युवक जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद एक और पुलिसकर्मी वहां आता है और दोनों युवक को उठाकर अपने साथ ले जाते हैं.
ये भी पढ़ें: जमीन माफिया ने कानून ताक पर रखकर ऐसे बसा दिया एक अवैध गांव