नई दिल्ली/फरीदाबाद:दिल्ली एनसीआर में भारत बॉयोटेक की वैक्सीन का तीसरा ट्रायल लगातार जारी है. फिलहाल एनसीआर में दिल्ली एम्स और रोहतक मेडिकल कॉलेज के अलावा फरीदाबाद के एएसआई मेडिकल कॉलेज में भी तीसरा ट्रायल किया जा रहा है.
तीसरे चरण के ट्रायल के तहत फरीदाबाद में पंद्रह सौ लोगों पर वैक्सीनेशन किया जाना है. अब तक लगभग 700 लोगों पर इस का सफल परीक्षण किया जा चुका है. ट्रायल के मद्देनजर आज फरीदाबाद के उद्योगपतियों ने आगे आकर इस ट्रायल में हिस्सा लिया और वैक्सीन लगवाई.
वहीं इस तीसरे ट्रायल की मॉनिटरिंग कर रहे ईएसआई मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. एके पांडे ने बताया कि इस ट्रायल में शामिल होकर उद्योगपति और अन्य लोग देश को यह संदेश दे रहे हैं कि वह देश के साथ हैं. उन्होंने कहा कि ट्रायल के सक्सेस होने के बाद ही यह वैक्सीन लोगों को उपलब्ध हो पाएगी.
वैक्सीनेशन के लिए देश में बनाए गए हैं 23 सेंटर