दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद के चंदावली गांव में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच शिविर - फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य जांच कैंप

फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव चंदावली में एक स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और कोरोना के भी टेस्ट किए गए.

faridabad health Department set up health check up camp in village chandawali
स्वास्थ्य जांच शिविर

By

Published : Oct 9, 2020, 4:12 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के गांव चंदावली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला बादशाह खान अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर रणदीप सिंह पूनिया ने रिबन काटकर स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ किया.

फरीदाबाद के चंदावली गांव में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच शिविर

इस मौके पर सभी कोरोना वारियर्स और सरकारी डॉक्टरों का ग्रामीणों की तरफ से फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर और मुख्यतः कोरोना का टेस्ट किया गया.

इस संबंध में सीएमओ डॉक्टर रणदीप सिंह पूनिया आज गांव चंदावली में कोरोना टेस्ट के लिए स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया है. जिले में प्रतिदिन 3000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही 34 जगहों पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. कोरोना टेस्टों की लगातार संख्या भी बढ़ाई जा रही है, ताकि कोरोना पर पूर्ण रूप से कंट्रोल किया जा सके.

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 143 मरीज कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है.

स्वास्थ्य विभाग लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रहा है और जहां भी भीड़भाड़ वाले इलाके हैं. वहां पर भी लगातार अब लोगों के टेस्ट किए जाएंगे. ताकि कोरोना से बचा जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षा मानकों को जरूर अपनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details