नई दिल्ली/फरीदाबादः28 फरवरी को हरियाणा का बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा. इस बजट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद पेश करेंगे. जिसके लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां भी चल रही हैं.
सरकार के बजट से अलग-अलग सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को क्या-क्या उम्मीदें हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत ने अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों से बात की. इस दौरान कर्मचारियों ने बजट से अपनी उम्मीदों को हमसे साझा किया.
उम्मीदों का पिटारा बजट 2020!
हरियाणा में पेश होने वाले बजट से राज्य सरकार के कर्मचारी काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. उनका मानना है कि इस बार हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के बजट 2020 में पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, कर्मचारियों की भर्ती, मेडिकल कैशलेस सुविधा सहित अन्य सुविधाएं कर्मचारियों को मिलेंगी.
'बेड़े में शामिल हो नई बसें'
हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि बजट 2020 में हरियाणा सरकार बेड़े में नई बसें शामिल करवाए. जिससे रोजगार में भी बढ़ावा हो. कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार सरकार उनकी पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करेगी. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि 1 जनवरी 2006 से बंद पड़ी पेंशन को बहाल कर सरकार उसे और बढ़ाए.
'कैशलेस हो मेडिकल सुविधा'
मेडिकल विभाग को लेकर कर्मचारियों का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए मेडिकल कैशलेस की सबसे बड़ी मांग है. इसके साथ ही 18-20 साल से काम करने वाले जो कर्मचारी कच्चे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पक्का किया जाए ताकि उनकी नौकरी भी सुरक्षित हो सके. पंजाब के समान वेतन के साथ कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है.