नई दिल्ली/फरीदाबाद :जिले की डीएलएफ फेस टू की एक गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के डीएलएफ फेस टू मेंं कुछ महीने पहले खुली एक गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात आग लग गई. आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.
आग लगने की सूचना जैसे ही दमकल विभाग को मिली दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंच गईं. लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.