नई दिल्ली/फरीदाबाद: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा है. वहीं किसान कृषि कानूनों को लेकर सरकार का भी विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में किसान संघर्ष समिति के सदस्य और कई गांवों की सरदारी ने पंचायत का आयोजन कर ग्रामीणों से निवेदन किया कि वह नारियाला में दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम आयोजित नहीं होने दें.
फरीदाबाद: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के होली मिलन समारोह का विरोध करेंगे किसान मिली जानकारी के मुताबिक 21 मार्च को गांव नरियाला में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला होली मिलन समारोह में शिरकत करेंगे. लेकिन किसानों ने दुष्यंत चौटाला का विरोध करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें:-'घर-घर राशन योजना' को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष, "केंद्र की योजना को अपना बता रहे सीएम"
किसानों का कहना है कि पिछले कई महीनों से हम कृषि कानूनों के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को सुन नहीं रही है. किसानों ने बताया कि संवैधानिक तरीके से विरोध करने का सभी को अधिकार है. किसानों ने कहा कि हम सरकार और सरकार के मंत्रियों का जमकर विरोध करते रहेंगे. सरकार को हमारी मांगें माननी पड़ेंगी.
ये भी पढ़ें:-नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 39 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर