नई दिल्ली /फरीदाबाद: हरियाणा में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद रियलिटी चेक में फरीदाबाद फेल नजर आया. रोड पर लोग रेड लाइट जंप करने, जेबरा क्रॉसिंग पार करने से लेकर बिना हेलमेट पहने रोड पर लोग निकलते दिखाई दिए. वहीं पुलिसकर्मी कई वाहन चालकों को हिदायत देते हुए दिखाई दिए.
फरीदाबाद: पहले दिन मोटर व्हीकल एक्ट का नहीं दिखा असर, लोगों ने भी जमकर तोड़ा कानून - फरीदाबाद
फरीदाबाद में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद रियलिटी चेक में फरीदाबाद फेल हुआ. लोग सड़कों पर कानून तोड़ते नजर आए. कुछ जगहों पर पुलिस ने वाहन चालकों को समझाने की तस्वीरें भी सामने आईं हैं.
etv bharat
इस संबंध में एसएचओ ट्रैफिक ने बताया कि हरियाणा में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद रियलिटी चेक में फरीदाबाद के लोग सड़कों पर कानून तोड़ते नजर आए.
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के पास ई-चालान मशीन के अपडेट नहीं होने के चलते आज चालान नए नियमों के अनुसार नहीं काटे गए. केवल लोगों को जागरुक करने तक ही पुलिसकर्मी सीमित रहे.